लोकसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने थामा BJP का हाथ 

विजेंद्र सिंह भाटी
नोएडा: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. गौतमबुद्धनगर जिले से सपा नेता और पूर्व मंत्री नरेंद्र भाटी के छोटे भाई विजेंद्र सिंह भाटी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. मंगलवार को उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली.
विजेंद्र सिंह भाटी
बता दें, विजेंद्र सिंह भाटी ने प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवार महेश शर्मा के मंच पर पहुंचे. यहां पहुंचकर वह बीजेपी में शामिल हो गए. विजेंद्र भाटी जिला पंचायत गौतमबुद्ध नगर के चेयरमैन भी रह चुके हैं.
पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने मंच से अपने भाषण में कहा कि जल्द ही पूर्व मंत्री नरेंद्र भाटी और उनकी बेटे आशीष भाटी भी बीजेपी में शामिल होंगे.
आपको बता दें कि पिछले 30 सालों से भाटी परिवार ने सपा में रहा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र भाटी गौतमबुद्धनगर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और उन्होंने भाजपा उम्मीदवार महेश शर्मा को टक्कर दी थी.
Previous articleदोस्त के साथ मस्ती कर रही हैं सारा अली खान, फोटो हुआ वायरल
Next articleपीएम मोदी ने गढ़ी राष्‍ट्रवाद की नई परिभाषा, बोले- महागठबंधन अंतरविरोधों से ग्रस्त