Vikram Vedha Trailer: ऋतिक और सैफ स्टारर ‘विक्रम वेधा’ के ट्रेलर रिलीज ,30 सितंबर को होगी रिलीज

Vikram Vedha Trailer: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर जारी हो गया है. जब से इसका टीजर सामने आया है तभी से समर्थक इसके ट्रेलर के लिए बेताब हैं.

ट्रेलर को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि मूवी में भरपूर एक्शन नजर आएगा. ट्रेलर एक्शन से सराबोर है, ऋतिक और सैफ दोनों बेहतरीन फाइट करते दिखाई दे रहे हैं. 02 मिनट 50 सेकंड का ये ट्रेलर पावर पैक एक्शन से लैस है. जारी होते ही फैंस कमेंट कर इसकी प्रशंसा कर रहे हैं. सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस से से सराबोर फिल्म की ये झलक बड़ी ट्रीट है

गौरतलब है कि यह मूवी आर मधावन (R Madhavan) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की  तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है. फिल्म में दो बड़े बॉलीवुड अभिनेता के होने के चलते फैंस बहुत उत्साहित हैं. फिल्म का 2 मिनट 50 सेकंड लंबा ट्रेलर पुलिस ऑफिसर विक्रम और गैंस्टर वेधा के ऊपर आधारित है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles