पौड़ी। उत्तराखंड आखाल में दो महीने पहले जिले के खातस्यूं पट्टी स्थित चोरकंडी गांव दोहरे हत्याकांड में आरोपी के घर वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्का जाम लगा दिया। ग्रामीण दोहरे हत्याकांड में केस के धीमी प्रगति से आक्रोशित हैं और मांग कर रहे हैं कि आरोपी के परिजनों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ।
ग्रामीणों का कहना है कि दोहरे हत्याकांड में आरोपी के माता-पिता व परिजन भी शामिल हैं, लेकिन पुलिस दबाव मे आकर आरोपी के परिवार को बचाने का प्रयास कर रही है। ग्रामीण इससे पहले भी मुख्यालय पौड़ी में प्रदर्शन कर चुके हैं। लंबे समय के बाद भी आरोपी के साथ उसके परिजनों को गिरफ्तार करने की मांग लगातार ग्रामीणों द्वारा की जा रही है, उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन मामले को दबाने में जुटा हुआ है, पुलिश द्वारा साक्ष्य मिटाने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों को जिलाधिकारी ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
बता दें कि दोहरे हत्याकांड की जांच प्रगति से नाखुश ग्रामीणों ने राजमार्ग चक्का जाम किए जाने की चेतावनी दी थी। गांव वालों का यह आरोप है कि 23 जुलाई 2019 गांव में रघुवीर सिंह व धीरज सिंह की हत्या तीसरे दोस्त अजीत सिंह ने की। घटना को अंजाम देने में उसके परिजनों का भी हाथ है, लेकिन परिजनों को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोहरे हत्याकांड की निष्पक्ष व गंभीरता से जांच की जानी चाहिए। वर्तमान जांच से ग्रामीण नाखुश और आक्रोशित हैं।
गांव के लोगों ने पुलिस प्रशासन और स्थानीय विधायक मुकेश कोली के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि, अगर जल्द आरोपी के परिजनों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
आंदोलन कर रहे ग्रामीणों की पुलिस प्रशासन के साथ भी तीखी नोकझोंक और झड़प हो गई। दोहरा हत्याकांड में मारे गए व्यक्ति की पत्नी ने प्रशासन को आगाह किया है कि, अगर उनकी बातें अनसुनी की जाती है, तो वह आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जाएंगी। ग्रामीण द्वारा किए जा रहे जाम की वजह से नेशनल हाईवे की रफ्तार थम गई। सड़कों पर जाम लग गया है। सड़कों पर अशांती का माहौल बन गया है।
जिला प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उन तथ्यों के आधार पर ठोस से ठोस कार्यवाही की जाएगी। एसपी प्रदीप राय ने 15 दिन के अंदर उचित कार्रवाई का अस्वासन दिया तब जाके ग्रामीण माने ओर जाम खोला।