फतेहपुर सीकरी के इस गांव के किया मतदान का बहिष्‍कार

चुनाव आयोग भले बेहतर मतदान की पुरजोर कोशिशें करे, लेकिन राजनीतिक दृढ़ इच्छाशक्ति की कमजोरी के कारण जनता की बुनियादी जरूरतें आज भी पूरी नहीं हो रही हैं। इसके खिलाफ नाराजगी जताने के लिए चुनावी मौसम ही माकूल रहता है। इसी के मद्देनजर यूपी के फतेहपुर सीकरी के एक गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्‍कार कर दिया है।

फतेहपुर सीकरी के मंगोली काला गांव के लोगों ने दूसरे चरण के मतदान का बहिष्‍कार कर दिया है। इन लोगों का कहना है कि गांव की जरूरत की चीजें आज तक उन्हें नहीं मिल सकी हैं। किसी भी तरह की सरकारी सुविधा या योजना का लाभ नहीं दिया गया है। इतना ही नहीं, कभी कोई अफसर या नेता उनकी पूछ लेने नहीं आया है। ऐसे में नेताओं को वोट देने का क्या फायदा। गांव के लोगों ने बताया कि पिछले चुनाव में उन्होंने वोट दिया था, लेकिन विजयी प्रत्याशी ने कभी उनकी तरफ देखा भी नहीं।

यहां बने पोलिंग बूथ के अफसरों ने बताया कि मतदान के लिए गांव से एक भी शख्‍स नहीं आया है। सभी ने पूरी तरह से मतदान का बहिष्‍कार कर दिया है। उल्टे गांव के लोगों ने चुनाव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है।

बता दें कि फतेहपुर सीकरी सीट से कांग्रेस ने एक्टर और नेता राजबब्बर को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, बीएसपी की ओर से श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित और बीजेपी ने राजकुमार चाहर को उम्मीदवार बनाया है।

Previous articleकलंक के बाद क़यामत मचा रही कृति सेनन की ये फोटो, आप भी हो जाएंगे फ़िदा
Next articleबलूचिस्तान में दिल दहला देने वाली वारदात, हमलावरों ने 14 यात्रियों को बस से उतारकर मारी गोली