निर्भया के दोषी विनय शर्मा का नया हथकंडा, वकील ने बताया मानसिक रोगी

निर्भया मामले में दोषी विनय शर्मा फांसी की सजा से बचने के लिए नए नए हथकंडे अपना रहा है। विनय शर्मा के वकील एपी सिंह ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें उन्होंने विनय शर्मा के लिए बेहतर इलाज के निर्देश देने की मांग की है।याचिका में दावा किया गया है कि विनय कुमार शर्मा के सिर में गंभीर चोट आई है। उसके दांए हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। मानसिक आघात भी पहुंचा है और सिज्रोफ्रेनिया की भी बात सामने आई है। अर्जी में कहा गया है कि विनय को मानसिक बीमारी है और उसके इलाज की जरूरत है। वह लोगों को नहीं पहचान पा रहा और अपनी मां को भी भूल गया है। विनय के वकील पहले भी अदालत में कह चुके हैं कि वह मानसिक बीमार है और उसे फांसी नहीं दे सकते।

ये भी पढ़ें- चिन्मयानंद की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

इस याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने तिहाड़ जेल को कहा है कि दोषी विनय का ट्रीटमेंट किया जाए। कोर्ट ने तिहाड़ जेल को निर्देश दिया है, कि वो दोषी का इलाज कराए। कोर्ट ने कहा कि वे शनिवार को इस मामले पर दोबारा सुनवाई करेंगे।

वीडियो देखें- मलेनिया बच्चों से टेंशन कम करने की लेंगी क्लास

दिलचस्प यह भी है कि अभी 2 दिन पहले विनय ने लीगल सर्विस से मिले वकील रवि काजी से तिहाड़ जेल में मिलने से भी इनकार कर दिया था. विनय ने जेल के लोगों के माध्यम से ही कहलवा दिया था कि वह रवि काजी को अपना वकील नहीं रखना चाहता।

वीडियो देखें- तो पीएम मोदी ने खाई है बिहार की सियासी लिट्टी

गौरतलब है कि 17 फरवरी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में हुई सुनवाई में चारों दोषियों की फांसी के लिए डेथ वारंट जारी कर चुका है। इसके मुताबिक,  आगामी 3 मार्च को सुबह 6 बजे चारों को एकसाथ फांसी दी जाएगी।

Previous articleसंदीप दीक्षित ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व पर उठाए सवाल, कहा- बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधे?
Next articleअसदुद्दीनओवैसी का महंत नृत्य गोपाल दास पर तंज, कहा- मस्जिद विध्वंस का मिला इनाम