srilanka violence: श्रीलंका में एक बार फिर प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा ,राष्ट्रपति राजपक्षे छोड़ के भागे अपना आवास

srilanka violence: श्रीलंका में एक बार फिर प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा ,राष्ट्रपति राजपक्षे छोड़ के भागे अपना आवास
Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंका में आर्थिक संकट अपने चरम पर  है. इस बीच महंगाई से आहत लोग जबरदस्त प्रदर्शन (Sri Lanka Protest) कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को चारों ओर से घेर लिया है.

जानकारी के अनुसार  राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपना आवास छोड़कर भाग गए हैं. खबर है कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के आवास के बाहर काफी बवाल किया. कुछ प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के भीतर घुस गए. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को अपने कब्जे में कर लिया है. 

श्रीलंका में भारी हिंसक प्रदर्शन 

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, राजधानी कोलंबो (Colombo Protest) में विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के हिसक झड़प भी हुई है.

पुलिसकर्मियों सहित कई लोग चोटिल भी हुए हैं. पुलिस ने वाटर कैनन का भी प्रयोग किया है. इस बीच, गाले क्रिकेट स्टेडियम में भी हिंसा होने की खबर मिली है, जहां ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका का मुकाबला चल रहा है. प्रदर्शनकारी यहां भी पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि, श्रीलंका के  पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सनथ जयसूर्या भी प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.

प्रधानमंत्री ने बुलाई आपातकाल बैठक

उधर, श्रीलंका (Sri Lanka) के PM रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने स्थिति पर बातचीत करने और कुछ हल निकालने के लिए दल के नेताओं की आपातकाल बैठक बुलाई है. PM विक्रमसिंघे ने स्पीकर से संसद सत्र बुलाने की मांग भी की है. 
Previous articlePT Usha राज्यसभा के लिए मनोनीत, जाने क्या है इनकी कहानी ….
Next articleCBI ने कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, आवास पर मारी रेड