VIDEO: सपा नेता की गुंडई, लाठियों से की महिलाओं की पिटाई

जौनपुर: पूर्व करंजाकला के ब्लाक प्रमुख दीपचंद्र सोनकर के ललकारने पर रास्ते के विवाद को लेकर महिलाओं की सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल हो गया, जिससे प्रशासन की किरकिरी हुई. घटना एक हफ्ते पहले की है. वहीं जब वीडियो वायरल हुआ और प्रशासन की किरकिरी हुई तब जाकर पुलिस हरकत में आई. वहीं शुक्रवार को पुलिस ने दीपचंद्र सोनकर समेत 5 के खिलाफ सरायख्वाजा थाने में मुकदमा दर्ज किया.

क्या है पूरा मामला

गत 14 दिसंबर को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ककोर गहना गांव में जमीन और रास्ते के विवाद को लेकर महिलाओं को सरेआम दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटा गया था. पीड़ित महिलाओं ने जिलाधिकारी के दफ्तर के सामने धरना दिया था. वहीं इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दीपचंद्र सोनकर के ललकारने पर उनके गुर्गे लाठी लेकर खेतों में महिलाओं को दौड़ाकर पीटते हुए दिख रहे हैं. वहीं इससे महकमें की किरकिरी हुई और पीड़िताओं में से एक पुष्पा देवी की तहरीर पर दीपचंद्र सोनकर समेत 5 के खिलाफ बलवा, मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी समेत क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंड एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

पुलिस की भूमिका की भी जांच

दीपचंद्र सोनकर सूबे के पूर्व मंत्री मछलीशहर के सपा विधायक जगदीश सोनकर का छोटा भाई है. जब वीडियो वायरल हुआ तो मारपीट के आरोपित ब्लाक प्रमुख को सपा से निष्कासित कर दिया गया है. इसकी पुष्टि पार्टी जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने देर रात को की. वहीं पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने बताया कि महिलाओं पर अत्याचार से संबंधित इस मामले में थाना पुलिस की भूमिका की भी जांच होगी.

Previous articleनोएडा मेट्रो: एक्वा लाइन तैयार, उद्घाटन के लिए सरकार तय करेगी तारीख
Next articleमहाराष्ट्र: कांग्रेस-एनसीपी के बीच 20-20 सीटों का फॉर्मूला तैयार