Friday, April 4, 2025

VIDEO: ”शराब” मिलने की खुशी में ठेके के सामने फोड़ा नारियल, की आरती, वीडियो हो रहा वायरल

बेंगलुरु, राजसत्ता एक्सप्रेस। लगभग डेढ़ महीने बाद जब शराब का ठेका खुला तो लोग कोरोना को भूल गए। मानो कोरोना नाम की कोई बीमारी भारत में आई ही ना हो। लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए शराब लेने की होड़ में एक-दूसरे पर लदे जा रहे थे। कई जगह पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। कई जगह भीड़ का सैलाब इस कदर उमड़ा कि ठेकों को बंद कराना पड़ा। शराब की दुकानों के खुलते ही सोशल मीडिया पर भी लोग एक्टिव हो गए।

कोई शराब की दुकानों के आगे लगी लोगों की लंबी लाइन का वीडियो शेयर कर रहा था तो, कोई पुलिस के लाठीचार्ज का। इस बीच एक और वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोग देख चुके हैं। वीडियो में एक शख्स शराब की दुकान खुलने की खुशी में इस कदर उत्साहित था कि वह ठेके के बाहर आरती कर रहा था। इतना ही नहीं उसने शराब के दुकान की सीढ़ियों पर नारियल भी फोड़े।

बता दें कि करीब डेढ़ महीने के लॉकडाउन के बाद सरकार ने शराब के ठेकों को खोलने की इजाजत दी है। सरकार ने इसके लिए शर्त रखी थी कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब खरीदेंगे। लेकिन लोगों ने यहां सरकार की ओर से बताए गए डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ा दीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles