उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उपद्रवी पुलिस वालों पर पथराव करते साफ देखे जा सकते हैं। वीडिओ में बेकाबू भीड़ डीसीपी पर पथराव करती नजर आ रही है। हिंसा को लेकर दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिसे दिल्ली पुलिस ने भी सही ठहराया है। ये वीडियो 24 फरवरी का बताया जा रहा है। जिसमें भीड़ पुलिस पर पथराव करती दिख रही है। यह वीडियो चांदबाग का बताया जा रहा है।
दिल्ली हिंसा का एक और वीडिया सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारी पुलिस पर पत्थरों की बौछार कर रहे हैं। pic.twitter.com/DvCfxgNsEu
— Rajsatta Express (@rajsattaxpress) March 5, 2020
बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया था। लेकिन पुलिस भीड़ पर काबू पाने में नाकाम रहे। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाले सड़क के बीच में लगे ग्रिल में फंस गए हैं और प्रदर्शनकारी उन पर पथराव कर रहे हैं। पुलिस वालों ने ग्रिल से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसी बीच डीसीपी(DCP) अमित शर्मा, एसीपी(ACP) अनुज कुमार और हेड कांस्टेबल रतनलाल ग्रिल औऱ भीड़ के बीच फंस गए। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई, लेकिन उसी वक्त किसी ने हेड़ कॉन्सटेबल रतन लाल को गोली मार दी और उनकी मौत हो गई।
दिल्ली के चांदबाग इलाके में हुई हिंसा का वीडियो आया सामने, प्रदर्शनकारी महिलाओं ने भी बरसाए थे पत्थर, इसी हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल ने अपनी जान गवाई थी तो वहीं डीसीपी (DCP) अमित शर्मा घायल हुए थे। pic.twitter.com/xOL1c5q1SF
— Rajsatta Express (@rajsattaxpress) March 5, 2020
दिल्ली हिंसा के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल और नए पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया था। दोनों ने शिव विहार समेत कई इलाकों को दौरा कर लोगों से बात की थी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) की परिक्षाएं भी हिंसा के दौरान प्रभावित हुई थी। पुलिस हिंसाग्रस्त इलाकों में गस्त कर रही है।