VIDEO: ‘आत्मनिर्भर’ होकर… बेबस लोगों ने अपनी गाड़ी खुद चला ली

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। मानव जाति पर आपदा बनकर आया कोरोना का कहर नासूर बन गया है। देश में लॉकडाउन का दौर है और उद्योग धंधों की रफ्तार थम चुकी है। इस बीच रोज कमाने खाने वालों पर वक्त की जबरदस्त मार पड़ी है। हालात ये हैं कि अन्य राज्यों में फंसे मजदूर और उनके परिवार अपने राज्यों की ओर निकल पड़े हैं। मजबूरन वे हजारों किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर रहे हैं। आये दिन इस दर्दनाक सफर की झकझोर देने वाले तस्वीरे सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो आगरा का बताया जा रहा है।

मन को उदास कर देने वाले वीडियो में एक लाचार मां अपने बेटे को ट्रॉली बैग पर लेकर पैदल चल रही है। इस वीडियो में एक बच्चा अपनी मां के साथ पैदल ही निकल पड़ा है। बच्चा इतना बड़ा है कि मां उसे उठाकर नहीं चल सकती। इस बीच बच्चा चलते-चलते थक गया और उसे नींद आने लगी। मां अपने बच्चे की नींद पूरी कराने के लिए एक जगह रुक नहीं सकती क्योंकि उसके साथ के लोग आगे निकल जाएंगे और वह अकेली रह जाएगी।

देखें: VIDEO: लॉकडाउन ने इंसान को किया बेबस.. बैलगाड़ी में बैल के साथ जुता मजबूर शख्स

ऐसे में उसने अपने बैग पर ही बच्चे को सुला दिया है और बैग को रस्सी के सहारे खींचती हुई चली जा रही है। ट्राली बैग को खींचते हुये मां सफर तय कर रही है। मजबूरी की व्यथा कहता ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है और सरकार पर तंज कसा है।

देखें वीडियो…

Previous articleयूरोप, अमेरिका के बच्चों पर कहर बनकर टूट रही है ये बीमारी….डॉक्टर भी हैरान…कहीं कोरोना से लिंक तो नहीं!
Next articleमध्य प्रदेश: शख्स की पिटाई कर पिलाया पेशाब, दुखी होकर उठाया ये खौफनाक कदम