एक इंस्टा पोस्ट का 11 करोड़ लेते हैं विराट कोहली, रोनाल्डो और मेसी कमाते हैं दोगुना

एक इंस्टा पोस्ट का 11 करोड़ लेते हैं विराट कोहली, रोनाल्डो और मेसी कमाते हैं दोगुना

पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। कोहली के इंस्टाग्राम पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं जो उनकी हर पोस्ट को जमकर लाइक और शेयर करते हैं। बड़े-बड़े ब्रांड कोहली से विज्ञापन कराना चाहते हैं। ऐसे में कोहली ब्रांड एंडोरर्स से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं।

हॉपर HQ की ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 1,384,000 डॉलर यानि करीब 11.45 करोड़ रुपये लेते हैं। कोहली के इंस्टाग्राम पर 256 मिलियन यानि 25.6 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वह भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं। सूची में दूसरे नंबर पर 88.8 मिलियन फॉलोअर्स के साथ प्रियंका चोपड़ा हैं। वहीं तीसरे पर 82 मिलियन फॉलोअर्स के साथ श्रद्धा कपूर, चौथे पर 78.7 मिलियन के साथ आलिया भट्ट और 5वें पर 77.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ पीएम नरेंद्र मोदी हैं।

इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में सबसे ज्यादा क्रिस्टियानो रोनाल्डो चार्ग करते हैं। वे एक पोस्ट के लिए 3,234,000 डॉलर यानि 26.7 करोड़ रुपये लेते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा 599 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनल मेसी एक पोस्ट का 2,597,000 डॉलर यानि 21.5 करोड़ लेते हैं। उनके 482 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमेरिकी सेलेब्रिटी सेलेना गोमेज हैं, जो एक पोस्ट से 2,558,000 डॉलर कमाती हैं।

कोहली इंस्टाग्राम अकाउंट पर इतने ज्यादा फॉलोअर्स वाले पहले एशियाई हैं। एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर इजराइल की एक्ट्रेस गैल गैडट 10.3 करोड़ (103 मिलियन) और तीसरे पर थाईलैंड की म्युजिशयन लीसा 9.4 करोड़ (94 मिलियन) हैं।

Previous articleअमित शाह ने खत्म किए 3 कानून, अब खत्म होगा देशद्रोह
Next articleभारत में घुसने की कोशिश में पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर