ICC अवॉर्ड्स में भी विराट कोहली ने रचा इतिहास, एक साथ मिले ढ़ेरों सम्मान
क्रिकेट की दुनिया में आजकल सबसे ज्यादा नाम अगर किसी का चर्चा में रहता है तो वो भारतीय कप्तान विराट कोहली का है. विराट कोहली का लोहा इस वक्त पूरी दुनिया ने मान रखा है. उन्हें दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों ने वर्तमान वक्त का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और बल्लेबाज करार तो दिया ही है अब उसपर आईसीसी ने भी मुहर लगा दी.
आईसीसी यानि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल हर साल बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अलग-अलग विभागों ने अवॉर्ड देती है. इस बार आईसीसी के ऐसे ही कई अवॉर्ड पर विराट कोहली ने अपना कब्जा कर लिया है. इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली इस वक्त अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है. इस वजह से उनकी शादी के बाद का साल यानि 2018 उनके क्रिकेटिंग करियर के लिए काफी अच्छा साल साबित हुआ है. इस वजह से आईसीसी ने उन्हें कई सारे अवॉर्ड से सम्मानित किया है.
विराट कोहली को आईसीसी ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे पांच-पांच अवॉर्ड से सम्मानित किया है. विराट कोहली को इस बार आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी मेन्स ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर, कैप्टन ऑफ आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर, कैप्टन ऑफ आईसीसी मेन्स ओडीआई टीम ऑफ द ईयर की उपाधि मिली है. विराट कोहली को इस बार आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान भी चुना गया है.
आपको बता दें कि विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बने हैं, जिन्हें Sir Garfield Sobers Trophy, टेस्ट क्रिकेटर और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर से एक साथ नवाज़ा गया है. आपको बता दें कि विराट कोहली ने 2018 में 14 वनडे मैचों में से नौ मैचों में भारत को जीत दिलाई. कुल मिलाकर भारत ने 14 मैच जीते और सिर्फ चार मैच हारे, जबकि दो मैच टाई रहे. वहीं टेस्ट की बात करें, तो विराट कोहली 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 13 टेस्ट में 55.08 की औसत से 1322 रन बनाए है. इस वजह से विराट कोहली के इतने सारे सम्मान से सम्मानित किया गया है.
विराट कोहली लगातार तीसरे साल आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर के कप्तान चुने गए हैं. इससे पहले धोनी भी साल 2011, 2012, 2013 और 2014 में आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर के कप्तान चुने गए थे. इस वर्ष आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर में विराट को कप्तान बनाने के अलावा रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है.
आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर
रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), विराट कोहली (भारत, कप्तान), जो रूट (इंग्लैंड), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), जोस बटलर (विकेटकीपर, इंग्लैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश ), राशिद खान (अफगानिस्तान) कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत)
इसी तरह से टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भी आईसीसी ने विराट कोहली (कप्तान) के अलावा ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया है.
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर
टॉम लाथम (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, भारत), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कैगिसो रबाडा (द. अफ्रीका), नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया),जसप्रीत बुमराह (भारत), मो. अब्बास (पाकिस्तान)
आईसीसी ने 21 साल के ऋषभ पंत तो इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब दिया है. अवॉर्ड मिलने के बाद से विराट कोहली आईसीसी की तमाम सोशल मीडिया साइट्स के अलावा पूरी क्रिकेटिंग दुनिया में छा गए हैं. इस मौके पर विराट कोहली ने भी एक वीडियो जारी करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
विराट कोहली के लिए नए साल 2019 की शुरुआत बेहद शानदार हुई है. इस साल की शुरुआत में ही उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार कई ऐतिहासिक इतिहास रच दिए वहीं अब उनकी नजर न्यूजीलैंड दौर और फिर वर्ल्ड कप पर होगी. जिसे जीतकर विराट कोहली तीसरी बार भारत को विश्व विजेता बनाने की पूरी कोशिश करेंगे.