कोहली ने IPL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने

विराट कोहली IPL के इतिहास में किसी एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने रविवार को बेंगलुरु में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. वहीं, इसके अलावा धोनी  ने 263 मैच, रोहित ने 256 मैच और दिनेश कार्तिक ने 254 मैच आईपीएल में खेले हैं लेकिन इन खिलाड़ियों ने किसी एक फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते हुए नहीं खेले हैं. यानी कोहली ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है.

बता दें कि इस सीजन कोहली अपने बल्ले से करिश्मा कर रहे हैं. विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. कोहली ने अबतक 13 मैच में 661 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक शामिल है. कोहली ने इस सीजन 5 अर्धशतक जमाने का कमाल भी कर दिखाया है.

इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में आऱसीबी को 47 रनों से शानदार जीत मिली, जीत के साथ आरसीबी की उम्मीद प्लेऑफ में पहुंचने की बनी हुई है. प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी इस समय पांचवें नंबर पर है. आरसीबी को एक मैच और खेलने हैं. 18 मई को बेंगलुरु की टीम अपना आखिरी लीग मैच खेलने वाली है. आरसीबी को प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखनी है तो सीएसके को बड़े अंतर के साथ हराना होगा. इसके अलावा दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा.

कोहली शानदार फॉर्म में हैं और फैन्स चाह रहे हैं कि दिग्गज बल्लेबाज अपने फॉर्म को टी-20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही रखें, जून में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 5 जून को आयलैंड के साथ खेलेगी. वहीं 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. जिस तरह से आईपीएल में कोहली रन बरसा रहे हैं उससे यकीनन उम्मीद की जा रही  है कि टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.

5 जून- भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून- भारत Vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून- भारत Vs यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून- भारत Vs कनाडा, फ्लोरिडा

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles