शमी को ट्रोल करने वालों को विराट कोहली ने लताड़ा !

नई दिल्ली। रविवार का दिन था। भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला  होना था। छुट्टी होने के कारण  से सभी घर पर ही थे। लिहाजा लोगों ने मैच देखना मिस नहीं किया है। कोई टीवी के सामने नजरें दौड़ाने लगा तो किसी ने स्मार्टफोन पर ही मैच देखना प्रारम्भ कर दिया। परन्तु मैच के वक्त  भारतीय टीम की दयनीय दशा और पाकिस्तानी टीम का उम्दा प्रदर्शन देख रहे भारतीय दर्शकों का माथा भन्ना गया जिसका परिणाम यह हुआ कि हमारी टीम को हार का सामना करना पड़ गया। बस…फिर क्या….जैसे लोगों को पता लगा कि हमारी टीम हार गई… तो सारे के सारे पहुंच गए अपने पसंदीदा ठिकाने सोशल मीडिया पर और लगा दी एक-एक करके सभी खिलाड़ियों की क्लास। परन्तु  इस बीच जिस प्रकार  मोहम्मद शमी को उनके धर्म के आधार पर लोगों ने सोशल मीडिया पर निशाने पर लिया। किसी ने उन्हें पाकिस्तान भेजने की बात कही, तो किसी ने उन पर पाकिस्तान को जीताने का आरोप लगा दिया। इस तरह जहां देखो वहां नफरत की बूं आने लगी। परन्तु  इस बीच कुछ लोगों ने मोहम्मद शमी के पक्ष में अपनी आवाज उठाते हुए ऐसा करने वाले लोगों को कड़ा संदेश भी दिया।

अब इसी बीच जब भारत और न्यूजीलैंड के मध्य मुकाबला होने जा रहा है, परन्तु  इस मुकाबले  से पूर्व  भारतीय टीम के कप्तान  कोहली ने जिस प्रकार  मोहम्मद शमी को घेरने वालों की जमकर खिचाई की   है। उसकी जमकर चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर किसी खिलाड़ी को निशाना बनाना सही नहीं है। कोहली ने कहा कि जब कोई टीम हारती या जीतती है, तो यह किसी एक खिलाड़ी कारण नहीं होता है , बल्कि सभी खिलाड़ियों के मेहनत की वजह से हो पाता है। उन्होंने कहा हम किस मानसिक स्थिति से मैदान में उतरते हैं, इसका बहुत असर हमारे प्रदर्शन पर पड़ता है।
एक मुकाबले से कुछ नहीं बिगड़ता है
इसके अतिरिक्त कप्तान कोहली ने कहा कि किसी एक मैच में हारने या जीत जाने से कुछ खास नहीं बिगड़ता है। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि उन्होंने यह बयान अभी हाल ही में पाकिस्तान से हुई हार के सम्बन्ध में दिया है। उन्होंने कहा कि हम मैदान में किस प्रकार का एफर्ट लगाते हैं। यह बहुत मायने रखता है। वहीं, जब उनसे टॉस जीतने के संदर्भ में प्रश्न हुआ, तो उन्होंने कहा कि देखिए इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि टॉस जीतने का मैच पर बहुत फर्क पड़ता है, परन्तु  हमें इस बात का भी विशेष ध्यान रखना होगा कि क्रिकेट का खेल अनिश्चितताओं से भरा होता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles