टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। हालांकि, ग्रुप स्टेज में अभी एक मुकाबला बाकी है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिहाज से इस मैच का खास महत्व नहीं है, लेकिन एक चीज इसे बेहद खास बना रही है। ये मैच विराट कोहली के करियर का 300वां वनडे होगा।
ऐसा करने वाले वो भारत के महज 7वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इस ऐतिहासिक मैच में कोहली के पास सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका होगा। इस मुकाबले में कोहली के निशाने पर 7 बड़े रिकॉर्ड होंगे।
1. शिखर धवन और क्रिस गेल को पीछे छोड़ने का मौका
भारत की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है। उन्होंने 10 मैचों में 701 रन बनाए हैं, जबकि कोहली 15 मैचों में 651 रन बना चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर कोहली 51 रन बना लेते हैं, तो वो धवन को पछाड़ देंगे और भारत की ओर से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो क्रिस गेल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गेल ने 17 मैचों में 791 रन बनाए हैं। कोहली अगर इस मुकाबले में 141 रन बना लेते हैं, तो वो गेल को भी पीछे छोड़ देंगे।
2. सचिन और सहवाग के रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका
विराट कोहली के पास इस मैच में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ने का मौका होगा।
- न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है, जिन्होंने 42 मैचों में 1750 रन बनाए हैं।
- कोहली ने 31 वनडे में 1645 रन बनाए हैं और अगर वो 106 रन बना लेते हैं, तो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
इसके अलावा, वीरेंद्र सहवाग ने 23 वनडे में 6 शतक लगाए हैं, जो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। कोहली पहले ही 6 शतक जमा चुके हैं। अगर वो इस मुकाबले में एक और शतक लगाते हैं, तो वो सहवाग से आगे निकल जाएंगे।
3. गांगुली-द्रविड़ को पीछे छोड़ने का मौका
कोहली के पास इस मैच में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ने का अवसर होगा।
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड गांगुली, द्रविड़ और शिखर धवन के नाम है। इन तीनों ने 6 बार 50+ का आंकड़ा पार किया है।
- कोहली पहले ही 6 बार ऐसा कर चुके हैं। अगर वो इस मुकाबले में 50+ स्कोर बना लेते हैं, तो वो इस मामले में सबसे आगे निकल जाएंगे।
4. वनडे में 14,234 रन पूरे कर संगकारा को पछाड़ने का मौका
कोहली ने पिछले मैच में 14,000 रन पूरे किए थे। अब तक वो 299 वनडे में 14,085 रन बना चुके हैं।
- अगर कोहली इस मैच में 150 रन बना लेते हैं, तो वो श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ देंगे।
- संगकारा ने 404 मैचों में 14,234 रन बनाए थे।
- अगर कोहली ये कारनामा करते हैं, तो वो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
5. वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने का मौका
- कोहली ने वनडे करियर में अब तक 158 कैच लपके हैं।
- अगर वो न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 कैच और ले लेते हैं, तो वो रिकी पोंटिंग (160 कैच) को पीछे छोड़ देंगे।
- इस तरह, कोहली वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
कोहली के 300वें वनडे में ये 7 रिकॉर्ड दांव पर होंगे:
- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन (धवन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका)।
- चैंपियंस ट्रॉफी में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन (क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका)।
- न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन (सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका)।
- न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका)।
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (गांगुली-धवन-द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका)।
- वनडे में सबसे ज्यादा रन (संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका)।
- वनडे में सबसे ज्यादा कैच (रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका)।