वीरेंद्र सचदेवा ने ‘मोहल्ला क्लीनिक’ को बताया दिखावा, कहा- ‘CAG रिपोर्ट ने खोली AAP-दा सरकार की पोल’

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहल्ला क्लीनिक को लेकर अब बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार को पेश हुई CAG (कैग) रिपोर्ट ने दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की असलियत उजागर कर दी है। इस रिपोर्ट के आने के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट से साफ हो गया है कि मोहल्ला क्लीनिक सिर्फ एक दिखावा था और दिल्ली की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के नाम पर ठगा गया।

CAG रिपोर्ट में क्या-क्या खुलासे हुए?

CAG की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिसमें दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की बड़ी खामियां उजागर हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक:

  • दिल्ली सरकार के अस्पतालों में जरूरी सुविधाओं की भारी कमी है।
  • पिछले 10 सालों में सरकार ने केवल 1,235 बेड जोड़े हैं, जबकि दिल्ली की आबादी करोड़ों में है।
  • 27 में से 14 अस्पतालों में ICU की सुविधा नहीं है।
  • लोक नायक जयप्रकाश, चाचा नेहरू और राजीव गांधी अस्पताल जैसे बड़े अस्पतालों में भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।
  • दिल्ली में एम्बुलेंस सेवाओं की संख्या लगातार घट रही है
  • सरकारी अस्पतालों में जीवनरक्षक दवाओं की भारी कमी है।
  • रैबीज के इंजेक्शन जैसी आवश्यक दवाएं भी मरीजों को उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।

ICU सेवा तक नहीं, यह कैसी स्वास्थ्य क्रांति?

बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “AAP सरकार दिल्ली में स्वास्थ्य क्रांति की बात करती है, लेकिन हकीकत ये है कि राजधानी के 27 सरकारी अस्पतालों में से 14 में ICU की सुविधा ही नहीं है

दिल्ली के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों को सही इलाज नहीं मिल रहा। कई अस्पतालों में दवाओं का टोटा है और स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही हैं।

दवाओं और एंबुलेंस की कमी से मरीज परेशान

CAG रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि दिल्ली में एंबुलेंस सेवाओं की संख्या लगातार घट रही है।

दिल्ली के अस्पतालों में जीवनरक्षक दवाओं की भारी कमी है। मरीजों को रैबीज के इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। कैग रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली सरकार सिर्फ प्रचार में व्यस्त थी, लेकिन जमीनी स्तर पर स्थिति बहुत खराब रही

AAP विधायक मुद्दों से भटका रहे: वीरेंद्र सचदेवा

बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों पर मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “AAP नेता विधानसभा में CAG रिपोर्ट पर बहस करने की बजाय हंगामा कर रहे हैं। वे असली मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर का बहाना बना रहे हैं।”

जनता को झूठे दावों पर भरोसा नहीं

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता अब AAP के झूठे दावों पर विश्वास नहीं करेगी। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किए गए बड़े-बड़े दावे अब झूठे साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को इस रिपोर्ट के लिए बधाई दी जानी चाहिए क्योंकि इससे दिल्ली सरकार की असलियत जनता के सामने आ गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles