सीबीआई ने वीजा भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के करीबी एम भास्कर रमन को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो सीबीआई की टीम ने देर रात पूछताछ के बाद रमन को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने मंगलवार को कार्ति चिदंबरम से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई के अनुसार, मामला है 263 चीनी नागरिकों को 50 लाख का घूस लेकर वीजा बनवाने का।
सीबीआई के अनुसार कार्ति अपने पिता के गृह मंत्री रहने के कार्यकाल में 263 चीनी नागरिकों को 50 लाख की घूस लेकर वीजा मुहैया करवाया था। सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम पर रिश्वत लेकर चीनी नागरिकों को भारत का वीजा दिलाने का आरोप दर्ज किया है ।मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई ने चिदंबरम के दिल्ली तथा चेन्नई के निवास समेत देश भर के कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की ।
सीबीआई ने कार्ति के अलावा उनके मुख्य सहयोगी एस भास्करा रमन, विकास मखारिया जो कि तलवंडी साबो बिजली परियोजना का प्रतिनिधि है, कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड, मुंबई स्थित बेल टूल्स लिमिटेड व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी पर आपराधिक साजिश, खातों में हेर- फेर और भ्रष्टाचार की धाराओं में आरोप लगे हैं। सीबीआई को पहले जांच में भास्कर रमन के पास से एक हार्डड्राइव मिली थी जिसमें 50 लाख के लेनदेन का ब्योरा था।
इस मामले पर पी चिदंबरम ने कहा की सीबीआई छापेमारी की रिकॉर्ड बनाने में लगी है, उन्होंने यह भी कहा की छापेमारी की टाइमिंग कमाल की थी, हालांकि उन्होंने टाइमिंग के बारे में खुलकर कुछ नहीं बताया है। चिदंबरम ने ये स्पष्ट किया है एफआईआर कॉपी में उनका नाम नहीं है।