Wednesday, April 2, 2025

कोबरापोस्ट के झांसे में आकर विवेक ओबेरॉय ने कहा- आप फॉर्मेलिटी पूरी कराे मैं तैयार हूं

मुबंई: बाॅलीवुड इंडस्ट्री में हर बार काेई-ना-काेई तहलका मचता ही रहता है, जहां पहले फिल्म इंडस्ट्री में मीटू कैंपेन ने तहलका मचा दिया था, वहीं अब उसके बाद ऑनलाइन पोर्टल ‘कोबरा पोस्ट’ के स्टिंग ऑपरेशन ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ दुनिया भर में बवाल मचा दिया है। इस स्टिंग ऑपरेशन के दाैरान कई बड़े सिताराें का नाम सामने आएं हैं। इस ऑपरेशन के दाैरान सामने आया कि अधिक बॉलीवुड हस्तियां पैसों के बदले सोशल मीडिया मंचों पर पार्टियों के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए कथित तौर पर सहमत हैं।

बाॅलीवुड के कई सिताराें के नाम सामने आए जाे पैसाें के बदले सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों का प्रचार करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। इस लिस्ट में सिंगर्स, एक्टर, काॅमेडी स्टार्स के नाम भी सामने आए हैं। इस दाैरान कोबरापोस्ट के संवाददाताओं को एक जनसंपर्क कंपनी के प्रतिनिधियों के रूप में सिताराें से मुलाकात की।

इस बीच कोबरापोस्ट की टीम अभिनेता विवेक ओबेरॉय के पास पहुंची। जहां खास बातचीत के दाैरान विवेक कहते हैं कि आप सभी फॉर्मेलिटी पूरी कर दिजिए, आप फिर जैसा भी कहेंगे हम वैसा करने काे तैयार हैं। इस दाैरान ट्वीट ताे हम कहीं से भी कर सकते हैं, अगर ये सभी फॉर्मेलिटी पूरी हाे जाती, तो हमको भी एक अंडरस्टैंडिंग हाे जाती। इस वीडियाे काे देख आपके सामने अभिनेता विवेक ओबेरॉय की सारी सच्चाई आ जाएगी। आप भी देंखे इस वीडियाे काे खास जिसमें खुले हैं विवेक ओबेरॉय के राज।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles