सामने आया मोदी की लुक में विवेक ओबरॉय का फर्स्ट लुक

आज यानि 7 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने जा रही बायोपिक का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. शाम 4:30 बजे फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का पोस्टर रिलीज हुआ. अभिनेता विवेक ओबरॉय पीएम मोदी के किरदार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में विवेक ओबरॉय को पहचान पाना तक मुश्किल है.

फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने

विवेक ओबरॉय का बखूबी मेकअप किया गया है और वो पीएम मोदी की लुक से काफी हद तक मैच कर रहे हैं. उनके पीछे राष्ट्रीय ध्वज लहराता नजर आ रहा है और फिल्म को पंचलाइन दी गई है- देशभक्ति ही मेरी शक्ति. फिल्म का पोस्टर 23 भाषाओं में लॉन्च किया गया है.

गौरतलब है कि इस मूवी के प्रोजेक्ट पर पिछले दो सालों से काम किया जा रहा था और पहले मोदी के किरदार के लिए परेश रावल को कंसीडर किया जा रहा था. लेकिन फर्स्ट लुक सामने के बाद साफ हो चुका है कि मोदी का किरदार विवेक ओबरॉय ही निभा रहे हैं. ओमंग कुमार के निर्देशन और सुरेश ओबेरॉय व संदीप सिंह के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- तो इस तरह अनुपम खेर बनते थे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, देखें वीडियो

2019 के लिए मास्टर स्ट्रोक होगी फिल्म

आपको बता दें कि फिल्म के पोस्टर को महाराष्ट्र के देवेंद्र फणनवीस के द्वारा लॉन्च किया गया जिसके बाद ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी पोस्टर को शेयर किया और विवेक ओबरॉय ने भी इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

माना जा रहा है कि पीएम मोदी पर बन रही ये फिल्म 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए मास्टरस्ट्रोक साबिक हो सकती है. सोशल मीडिया के बाद अब पर्दा राजनीति का सबसे बड़ा हथियार बन रहा है. खैर, देखना दिलचस्प रहेगा एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक और दूसरी ओर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles