स्मार्टफोन निर्माता वीवो के कई हैंडसेट मार्केट में एबलेवल हैं। इनमें से कई हैंडसेट लोगों के बीच अपने फीचर्स के चलते काफी फेमस भी हैं। एक बार फिर निर्माता ने अपना नया डिवाइस मार्केट में उतार दिया है। चीनी बाजार में कंपनी का ViVo x90 सीरीज (Vivo X90 series) जारी हो गया है।
निर्माता ने अपने X90 सीरीज में तीन मॉडल- वीवो एक्स 90 (Vivo X90), वीवो एक्स 90 प्रो (Vivo X90 Pro), वीवो एक्स 90 प्रो प्लस (Vivo X90 Pro Plus) को लाइनअप किया है। आइए इस हैंडसेट का प्राइज और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
ViVo X90 में 6.78-इंच का सेंटर्ड पंच-होल डिस्प्ले है, जो 20Hz रिफ्रेश रेट और 2800 x 1260 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस है। इस डिवाइस में नवीनतम मीडियाटेक डाइमेसनिटी 9200 चिपसेट लगाया गया है। ViVo X90 लुक के मामले में अपने प्रो मॉडल की तरह ही दिखाता है। इसकी पीछे की तरफ एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है।
ViVo X 90 को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इसे 30 नवंबर, 2022 से विक्री के लिए भी एबलेबल कर दिया जाएगा। इसके चार वेरिएंट जारी किए गए हैं। इसके 8GB रैम + 128GB इंटरनल मेमोरी का प्राइज ¥3,699 (42,347 रुपये), 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम ¥3,999 (45,780 रुपये), 12GB रैम + 256GB इंटरनल मेमोरी वाले वैरिएंट का प्राइज ¥4,499 (51,503 रुपये) और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज का दाम ¥4,999 (57,226 रुपये) है।