वीवो ने आज भारत में Vivo V29e स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. मोबाइल फोन को कंपनी ने 8/128GB और 8/256GB में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से आर्डर कर सकते हैं. मोबाइल फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ Snapdragon 695 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है.Vivo V29e को कंपनी ने ब्लू और रेड कलर में लॉन्च किया है।
Vivo V29e के बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है जबकि टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है. रेड वेरिएंट UV लाइट की रौशनी में आते ही अपना कलर बदल लेता है और बैक पैनल ब्लैक रंग का हो जाता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.78 इंच की FHD प्लस कर्व्ड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ, 5000 एमएएच की बैटरी 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ,Snapdragon 695 प्रोसेसर और ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है. प्राइमरी कैमरा 64MP का है जबकि दूसरा 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है. फ्रंट में ‘ऑय ऑटो फोकस’ के साथ 50MP का कैमरा मिलता है. इसके अलावा फोन में WiFi 5, ब्लूटूथ वर्जन 5.1 और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।