आपकी आवाज को गूगल कर रहा है रिकॉर्ड, ऐसे करें डिलीट

गूगल के पास आपकी हर एक रिकॉर्डिंग का डाटा सेव है। लेकिन आश्चर्य की बात है कि आपको भी नहीं पता होता कि आपकी आवाज गूगल ने सेव कर रखी है। फिर भी अगर आप उसे डिलीट करना नहीं जानते तो यहां कुछ प्वाइंट दिए गए हैं जिनके जरिए आप अपनी आवाज को डिलीट कर सकते हैं।

यूजर्स चाहें तो ये रिकॉर्डिंग्स बाद में सुन भी कर सकते हैं और उनके गूगल से क्या रिस्पॉन्स मिले, इसका लॉग भी कंपनी रखती है। गूगल के मुताबिक, पुराने डेटा और वॉइस रिकॉर्डिंग को सेव करने की वजह बेहतर ओवरऑल सर्विस यूजर्स को देना होता है। हालांकि, गूगल यूजर्स को उनकी गूगल असिस्टेंट हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन भी देता है। आपकी आवाज में सेव कमांड्स को डिटीट करना चाहें तो ये स्टेप्स फॉलो करें,

वेब ब्राउजर पर

– कम्प्यूटर पर वेब ब्राउजर ओपन करें और myactivity.google.com पर जाएं।

– यहां पर स्क्रीन के साइड में ‘Delete Activity by’ पर जाएं।

– यहां आप टाइम-फ्रेम सेलेक्ट कर सकते हैं और ‘All time’ ऐक्टिविटी भी डिलीट करने का ऑप्शन होता है।

– ड्रॉप डाउन मेन्यू में से ‘Voice and audio’ ऑप्शन सेलेक्ट करें।

– इसके बाद आने वाले पॉप-अप मेन्यू में ‘Delete’ बटन पर क्लिक करें।

स्मार्टफोन पर

– सबसे पहले गूगल ऐप ओपन करें।

– इसके बाद ऐप स्क्रीन के निचले हिस्से से ‘more’ पर टैप करें।

– अब आप ‘Search activity’ पर टैप करें।

– यह आपको सीधे myactivity.google.com पर सीधे रीडायरेक्ट कर देता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles