पहले चरण की वोटिंग शुरू, दिन निकलते ही मतदान केंद्रों पर उमड़े मतदाता

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण

मेरठ: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को सुबह सात बजे वेस्ट यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हुआ। मेरठ लोकसभा सीट पर 1888374 मतदाता 11 उम्मीदवारों में से अपना सांसद चुनेंगे। मतदान के लिए मेरठ लोकसभा सीट पर 767 मतदान केंद्रों के 2007 बूथों पर मतदान शुरू हो गया।

पूरे लोकसभा क्षेत्र को 16 जोन और 165 सेक्टरों में बांटा गया है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ लग गई है। मतदान करने का उत्साह लोगों में दिखाई दिया। मेरठ में जागृति विहार के विकास खंड रजपुरा में बने मतदान केंद्रों पर सुबह ही मतदाता पहुंच गए।

इसी तरह से चैधरी चरण सिंह विवि में भी मतदान करने के लिए लोग सुबह ही पहुंच गए। मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल, बसपा के याकूब कुरैशी और कांग्रेस के हरेंद्र अग्रवाल के बीच मुकाबला है।

Previous articleबिहार का चुनावी रण : दिग्गज भी ‘योद्धा’ नहीं ‘सारथी’ की भूमिका में
Next articleअंगुली में लगी नीली स्याही दिखाइए, मुफ्त में खाना खाइए