नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को सुबह 7 बजे से शुरु हो गया। लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा हैं। बड़ी संख्या में लोग लाईन लगाकर मतदान कर रहे हैं। इस चरण के मतदान में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इसमें एक पूर्व प्रधानमंत्री सहित दो पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, ए राजा, कनिमोई, पी चिदंबरम, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर, भाजपा की हेमा मालिनी, बसपा के दानिश अली ने अपने-अपने मतदान केन्द्रो पर वोट डाला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवाओं से की ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की।
23 अप्रैल को लॉन्च होगा लेनोवो का 100MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, कीमत जान कर खुश हो जाएंगे
गौरतलब है कि दूसरे चरण के मतदान के लिये 19 मार्च को जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन हाल ही में आयोग द्वारा त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित किये जाने के कारण गुरुवार को 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान चल रहा हैं।
मतदान की प्रमुख खबरें –
– तमिलनाडु: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम में डाला वोट
– तमिलनाडु: चेन्नई के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालते रजनीकांत
– कर्नाटक: रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना वोट डाला
– तमिलनाडु: सीएम के पलानीस्वामी ने सलेम के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया
– पश्चिम बंगाल: उत्तर दिनाजपुर के एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम काम नहीं कर रही, ऐसे में अभी वहां मतदान शुरू नहीं हुआ है.
– छत्तीसगढ़: गरियाबंद के कुम्हड़ाई कलां में शुरू नहीं हो पाया मतदान, मशीन में खराबी की वजह से मतदान में देरी.
– बेंगलुरु: आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबोले ने किया मतदान
– कर्नाटक: डिप्टी सीएम जी परमेश्वर और उनकी पत्नी ने किया मतदान
– तमिलनाडु: डीएमके उम्मीदवार कनिमोई ने डाला अपना वोट
– ओडिशा: बोलांगिर लोकसभा क्षेत्र में कई बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी.
– मथुरा: मतदान के लिए लाइन में खड़े लोग.
– बिहार: कटिहार जिले के एक बूथ के बाहर दिखे कांग्रेस के झंडे
– बेंगलुरु: बेंगलुरु सेंट्रल से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे प्रकाश राज ने वोट डाला
– लोकसभा चुनाव : बिहार के 5 लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे तक 5.73 प्रतिशत मतदान.
– पुड्डुचेरी के सीएम वी. नारायणस्वामी ने मतदान किया.
– मणिपुर : राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने इंफाल में मतदान किया.
– पुडुचेरी: वोट डालने के लिए लाइन में खडीं ले. गवर्नर किरण बेदी
– असम: सिल्चर के एक पोलिंग बूथ पर वीवीपीएटी काम नहीं कर रहे हैं.
– तमिलनाडु: चेन्नई के एक पोलिंग बूथ पर कमल हासन और उनकी बेटी श्रुति हासन ने मतदान किया। इससे पहले वे अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।
– नलिनी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम ने किया मतदान
– असम: सिल्चर में एक पोलिंग बूथ पर वीवीपीएटी नहीं कर रहा काम.
– महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने सोलापुर में डाला अपना वोट