दूसरे चरण के लिए सुबह से ही वोटिंग जारी, देशभर के कई मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में आई खराबी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 95 सीटों के लिए गुरुवार की सुबह वोटिंग शुरू हो गई है। देशभर के 12 राज्यों में मतदाताओं की बूथ पर लंबी लाईनें देखी जा रही हैं। सुबह से ही मतदाताओं में जोश है और वे अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देने के लिए आए हैं, लेकिन कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी ने उनके उत्साह पर थोड़ी खलल डाली है तो कई बूथों पर मतदान देर से शुरू हो सकता है।

मोदी ने की मतदाताओं से अपील, कहा- मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें

देशभर के कई मतदान केन्द्रों पर मतदान देर से शुरू हुआ है। पश्चिम बंगाल के रायगंज संसदीय सीट पर ईवीएम सुचारू ढंग से काम नहीं करने के चलते उत्तर दिनाजपुर के बूथ नंबर 29/134 हिन्दी एफपी स्कूल ऑफ उत्तर दिनाजपुर में वोटिंग करीब आठ बजे तक शुरू नहीं हो सकी है। उत्तर प्रदेश के मथुरा के बाजना के मतदान स्थल-5 की ईवीएम में गड़बड़ी होने से मतदान करीब सवा आठ बजे तक शुरू नहीं हो सका है। यहां पर सुबह से ही वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है।

नंदगांव के बूथ संख्या 214, 215, 216 पर आधा घंटा देरी से मतदान शुरू हुआ। बूथ संख्या 214 पर एजेंट न पहुंचने के चलते मतदान प्रारंभ होने में देरी हुई, जबकि 215 और 216 पर भी ईवीएम की खराबी के चलते देर हुई है। बाद में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने ईवीएम बदलवाया, तब जाकर मतदान शुरू हुआ है। यहीं के बूथ संख्या 215 पर करीब पौन घंटे बाद वोटिंग शुरू नहीं हो सकी। कई लोग बिना मतदान किए ही लौट गए, जबकि अनूपशहर विधानसभा के गन्दा में बूथ संख्या 36 की ईवीएम में भी खराबी आने की जानकारी मिली है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles