समाप्त हुयी प्रतीक्षा, UP में इस दिन से बांटे जाएंगे फ्री लैपटॉप और टैबलेट…

CM योगी शनिवार को प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में उपस्थित रहे। यहां इन्होंने एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की नींव रखी। इस दौरान आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लैपटॉप और टैबलेट वितरण की अवधि को लेकर स्थिति साफ कर दी। उन्होंने बताया कि नवंबर के अंतिम हफ्ते तक लैपटॉप और टैबलेट वितरण के कार्यक्रम का शुभारम्भ कर दिया जायेगा। 
CM  योगी की इस योजना में बांटे जाने वाले लैपटॉप और टैबलेट अत्याधुनिक तकनीकों से लैस  होंगे। इन लैपटॉप और टैबलेट में कई स्पेशल फीचर्स होंगे और तेज स्पीड इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। CM ने घोषणा किया कि प्रदेश के सभी जनपदों में कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक 1000 छात्रों को टैबलेट वितरित किए जायेंगे।
दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपने जारी किए गए संकल्प पत्र में युवाओं को फ्री  टैबलेट और लैपटॉप बांटने का वादा किया था। पहले इस योजना का लाभ कुछ जनपदों के कुछ ही चुनिंदा कॉलेजों को देने की बात कही जा रही थी परन्तु अब इस योजना का विस्तार करके सभी जनपदों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए योगी सरकार ने अभी हाल ही में 1800 करोड़ रुपए का बजट पास किया है। उम्मीद है कि शीघ्र ही लैपटॉप और टैबलेट वितरण प्रक्रिया प्रारम्भ होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles