क्लीन चिट मिलते ही सक्रिय हुए वानखेड़े, नवाब मलिक के विरुद्ध दर्ज कराया मानहानि का केस

क्लीन चिट मिलते ही सक्रिय हुए वानखेड़े, नवाब मलिक के विरुद्ध दर्ज कराया मानहानि का केस
एनसीबी के मुंबई जोन के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के विरुद्ध  मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. एक अफसर ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर शहर की पुलिस ने एनसीपी नेता मलिक के विरुद्ध एक केस दर्ज किया है.  समीर वानखेड़े ने रविवार यानी बीते कल  महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय विभाग की मुंबई डिस्ट्रिक्ट कास्ट वेरिफिकेशन कमेटी से ‘क्लीन चिट’ मिलने के बाद यह मुकदमा दर्ज कराया है
कमेटी ने सरकारी नौकरी पाने के लिए समीर वानखेड़े द्वारा अवैध जाति प्रमाणपत्र जमा कराने के आरोपों की जांच की थी.  मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि समीर ने सरकारी नौकरी पाने के लिए जाली जाति प्रमाणपत्र जमा कराया था. अफसरों ने रविवार को बताया कि , ‘‘समीर वानखेड़े ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में मंत्री नवाब मलिक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है, जो धन शोधन के कथित मामले में जेल में बंद हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व अफसर की शिकायत पर मंत्री  के विरुद्ध  मानहानि के आरोप में FIR  दर्ज की.’’ डिस्ट्रिक्ट कास्ट सर्टिफिकेट वार्फिकेशन कमेटी  ने शुक्रवार को अपने आदेश में कहा था, ‘‘भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अफसर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम नहीं थे. यह साबित हो गया है कि वह महार जाति  में पैदा हुए हैं  जो अनुसूचित जाति (SC ) श्रेणी की एक जाति है.’’
Previous articleमोदी ने लिए 5 प्रण, भ्रष्टाचार पर वार, नारी शक्ति के सम्मान की अपील…प्रधानमंत्री के भाषण की अहम बातें
Next articleNepal News: नेपाली राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने सिटीजन अमेंडमेंट बिल को वापस संसद भेजा, बोली- और चर्चा की आवश्यकता