Wednesday, April 2, 2025

ईद पर अजमेर शरीफ का जोरदार समर्थन, मोदी सरकार के वक्फ संशोधन को बताया मुस्लिम समुदाय के लिए संजीवनी!

Waqf Amendment: ईद के मौके पर जहां एक ओर देशभर में मुस्लिम समुदाय के बीच विरोध और समर्थन की हलचल मच गई, वहीं अजमेर शरीफ से मोदी सरकार को समर्थन की खास ‘ईदी’ मिली। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर कई मुसलमानों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की, वहीं दूसरी ओर (Waqf Amendment) अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख के उत्तराधिकारी सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने मोदी सरकार के वक्फ बोर्ड में संशोधन को समर्थन देते हुए इसे मुस्लिम समुदाय के लिए फायदेमंद बताया। उन्होंने इस कदम को सरकार की सोच-समझकर उठाया गया निर्णय बताया, जो पारदर्शिता को बढ़ावा देगा।

वक्फ संशोधन पर चिश्ती का बड़ा बयान

ईद की नमाज के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने मोदी सरकार के वक्फ संशोधन पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “विरोध करना लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन वक्फ बोर्ड में संशोधन जरूरी था। इससे मस्जिद, खानकाह और कब्रिस्तान छिनने जैसी बात गलत है। संशोधन से वक्फ संपत्तियों की रक्षा होगी और अवैध कब्जे हटाए जाएंगे।”

वक्फ संशोधन के फायदे

चिश्ती ने विस्तार से समझाया कि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह संशोधन अहम है। उन्होंने कहा, “जो लोग कह रहे हैं कि यह शरियत में हस्तक्षेप है, वे गुमराह कर रहे हैं। वक्फ एक अलग मामला है, जिसे 1954 में बनाए गए कानून के तहत संचालित किया जाता है। सरकार सिर्फ उसकी कार्यप्रणाली को प्रभावी बना रही है।”

अजमेर शरीफ से आया मोदी सरकार..

सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने मोदी सरकार के कदम का समर्थन करते हुए कहा, “हम भारत जैसे गंगा-जमुनी तहजीब वाले देश में रहते हैं, जहां हर धर्म और संस्कृति को समान सम्मान मिलता है। नवरात्रि, चेती चंद और ईद एक साथ मनाए जा रहे हैं, यही हमारी ताकत है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 लाख मुसलमानों को घर देने की पहल ‘सौगात ए मोदी’ की तारीफ करते हुए चिश्ती ने कहा कि यह देश के विकास की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने जो सौगात दी है, उसके लिए उन्हें दुआएं मिलेंगी।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles