वसीम अकरम ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक ‘यॉर्कर’ गेंदबाज

वर्तमान क्रिकेट में इस समय जसप्रीत बुमराह दुनिया बेस्ट गेंदबाज में से एक हैं. उनकी गेंदबाजी विरोधी बल्लेबाजों को लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है. हाल ही में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में बुमराह ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से यह बात साबित भी की है. बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप में 15 विकेट लिए हैं.

बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे. यही कारण है कि उन्हें विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है . बुमराह एक ओर जहां सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं तो वहीं इस समय सबसे बेहतरीन यॉर्कर गेंद करने वाले गेंदबाज भी हैं.

वहीं, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने बुमराह से भी बेहतर यॉर्कर गेंद फेंकने वाले गेंदबाज के बारे में बात की है. स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ इंटरव्यू में स्विंग के जादूगर ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जो बुमराह से भी खतरनाक यॉर्कर फेंकता था.

वसीम ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस  के बारे में बात की है और बताया है कि, वकार यूनिस जब यॉर्कर करते थे तो बल्लेबाज का आउट होना तय माना जाता था.

अपनी बात रखते हुए वसीम ने कहा, “वकार यूनिस को दुनिया ने देखा नहीं है. आज के लोग उन्हें यू-ट्यूब पर देखा है. मैं तो उसके साथ खेला था. वह कमाल का था. तेज गेंद फेंकता था. उसकी यॉर्कर खतरनाक थी. कह कर यॉ़र्कर मारता था और बैटर को पवेलियन भेजता था.

वसीम ने वकार यूनिस को लेक बात की और कहा, आज कल के जो बॉलर हैं जो बात करते हैं वर्क लोड की , हमारे समय में इसका दूसरा नाम स्पैसम था. आज कल वर्क लोड है. मतलब पता नहीं किसी को .. वहां हमें क्या पता था. वकार 8 साल काउंटी क्रिकेट खेला. उसका रनअप 30 मीटर्स का था. साइड स्क्रीन से भागकर आता था. स्प्रिंट मारकर हर गेंद .”

पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने कहा, “वकार अपने जवानी में कमाल का था. उसकी गेंदबाजी देखने लायक थी. कमाल का एक्शन, शानदार फॉलो थ्रू…और यॉर्कर तो कमाल की थी. लेट इन स्विंग होती थी. रिवर्स स्विंग हमेशा बैटर के डंडे पर जाकर लगती थी. उसे गेंदबाजी करते हुए देखना सुखद अनुभव था. उसके साथ गेंदबाजी करना यादगार था. ”

वसीम ने आगे ये भी कहा कि “हमारे साथ डिफरेंस  थे लेकिन ऐसा नहीं था कि मैं उसका बुरा चाहता था. होता ये था कि यदि उसने 5 विकेट लिए तो मैं भी चाहता था कि अगले मैच में उससे ज्यादा विकेट लूं. उसके साथ हमेशा से हेल्दी कंपीटिशन रहा .. और ब़ड़ा फनी भी था.”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles