रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एमवी केम प्लूटो जहाज पर ड्रोन अटैक को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. हमलावर को पाताल से भी खोज निकाला जाएगा. राजनाथ सिंह की टिप्पणी नौसेना द्वारा मर्चेंट वेसल या एमवी, केम प्लूटो पर दो दिन पहले एक ड्रोन द्वारा हमला किए जाने की पुष्टि के तुरंत बाद आई है. यह हमला भारत के पश्चिमी तट से लगभग 400 किमी दूर हुआ.
यमन में ईरान समर्थित हौथी विद्रोहियों द्वारा किए गए कई ड्रोन और मिसाइल हमलों में से एक था, जो इज़राइल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से महत्वपूर्ण लाल सागर शिपिंग लेन को निशाना बना रहे हैं.
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत के समुद्री क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है. भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत कुछ लोगों को चुभ रही है. केम प्लूटो और साईं बाबा दो भारतीय जहाजों पर हमले हुए हैं. हम बताना चाहते हैं कि जिन्होंने ने भी इसे अंजाम दिया है उसे सागर की गहराई से निकाल लाएंगे और उन्हें सबक सिखाएंगे, जवाब देंगे.
बता दें कि सउदी अरब से कच्चा तेल ले जाने वाले मालवाहक जहाज एमवी केम प्लूटो को अरब सागर में भारत के पश्चिमी तट पर हौथी आतंकवादियों द्वारा कथित तौर पर ड्रोन हमले में निशाना बनाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, इस व्यापारिक जहाज पर मास्टर सहित 21 भारतीय और एक नेपाली नागरिक सवार थे. ड्रोन हमले के बाद जहाज में आग लग गई थी.
Speaking at the Commissioning Ceremony of ‘INS Imphal’ in Mumbai.
https://t.co/iO0HVRBWNZ— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 26, 2023
अमेरिका रक्षा विभाग ने इसके लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है. जिस जहाज पर हमला हुआ उसके उपर लाइबेरियाई झंडा लगा हुआ था, जिसका मालिकाना हर जापानी कंपनी के पास है. इस हमले को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और तमाम आशंकाएं जताई जा रही हैं. पहला शक ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर है.