यूपी के इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट, तेज आंधी के साथ जताई भारी बारिश की आशंका

उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है।मौसम विभाग ने चार मई तक यूपी के कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश की संभवाना जताई है। बुधवार को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली थी। जिसके बाद पारे में काफी गिरावट आई थी। आज यानी 5 मई को बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि दक्षिण पश्चिम भाग में चक्रवाती परिसंचरण से बंगाल की खाड़ी से आने वाली पुरवा हवा और अरब सागर से आने वाली दक्षिण-पश्चिम हवाओं के समागम से प्रदेश में छह मई तक मौसम के तेवर नरम रहेंगे। मौसम में आए बदलाव से दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
अधिकतम 11 डिग्री की गिरावट लखीमपुर खीरी में दर्ज की गई। शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री था। रविवार को पारा 28 डिग्री पहुंच गया। कानपुर का पारा 34 डिग्री से 28.5 डिग्री, गोरखपुर का 37 से 27.9 डिग्री तक पहुंचा। इसी तरह कई अन्य स्थानों के तापमान में कमी देखी गई।
मौसम विभाग ने 30 से 40 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा के साथ बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, राय बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर इन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles