यूपी और दिल्ली में हो सकती है बारिश, इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

देश के कई राज्यों बारिश होने में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है। बारिश होने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में बादल छाने से तपन से राहत महसूस हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर के कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ राज्यों में गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है। जून का पहला सप्ताह खत्म होने जा रहा है कि लोग मानसून का इंतजार कर रहे है। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार-झारखंड समेत कुछ राज्यों में हीटवेव परेशान करेगी।

मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली और एनसीआर और उसके आस पास के कई स्थानों इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। हरियाणा के खरखौदा, सोहाना, पलवल, नूंह, नजीबाबाद, बिजनौर, खेकड़ा और खुर्जा में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार, पूर्वी झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम को हीटवेव से राहत नहीं मिलेगी। आने वाले चार दिनों तक हीटवेव लोगों को परेशान करेगी। तापमान की बात करें तो इन राज्यों के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया जाएगा।

जून का पहला खत्म बीत गया है और लोग मानसून का इंतजार कर रहे है। मौसम विभाग ने पहले कहा था कि मानसून 04 जून तक केरल में आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, केरल में मानसून की एंट्री में 3 से 4 दिन की और देरी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अल-नीनो के बावजूद भी इस साल भारत में सामान्य बारिश दर्ज की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles