गुजरात में मूसलाधार बारिश, दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक बरसेंगे बादल

गुजरात में मूसलाधार बारिश, दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक बरसेंगे बादल

देशभर में मानसून की जमकर बारिश हो रही है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, उतराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में चार दिन बारिश का पूर्वानुमान जताया है। दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर है। राजधानी में बाढ़ से तबाही के बाद पहली बार यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे पहुंचा है। गुजरात के अधिकतर जिलों में इन दिनों मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। राज्य के कई प्रमुख शहरों में लोगों को जलजमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या से दोचार होना पड़ रहा है।

गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश के कारण लोगों को जलजमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। राजकोट, सूरत और गिर सोमनाथ जिलों समेत कई हिस्सों में मंगलवार को भारी से अत्यधिक भारी बारिश हुई। इस दौरान कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। बारिश की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग ने आज भी अमरेली, भावनगर, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली जैसे स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।

दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर है। राजधानी में बाढ़ से तबाही के बाद पहली बार यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे पहुंचा है। सुबह 6 बजे यमुना नदी का जल स्तर 205.25 मीटर (खतरे के निशान से नीचे) दर्ज़ किया गया। दिल्ली में बाढ़ का पानी कम होने के दौरान सांप देखे जाने की घटनाओं में वृद्धि के बाद सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए मंगलवार को त्वरित प्रतिक्रिया टीम बनाने का फैसला किया। सांप दिखने की घटनाओं की जानकारी देने और तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए वन विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों देश के कई राज्यों में बारिश होने के आसार है। आईएमडी ने दिल्ली, गुजरात, जम्मू कश्मीर, उतराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में चार दिन बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने और मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इसके बाद 20 व 21 जुलाई को बारिश हल्की रहेगी, 22 व 23 जुलाई को मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। 24 जुलाई से बारिश का दौर जारी रह सकता है।

मौसम विभाग की ओर से बुधवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर के अधिकांश और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश को लेकर 23 जुलाई तक येलो और ऑरिज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग के ज्यादातार हिस्सों में 25 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा।

Previous articleयौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण के खिलाफ 1599 पन्नों की चार्जशीट दायर, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
Next articlePOCO ने Airtel से मिलाया हाथ, अब महज 5999 रुपए में मिलेगा यह शानदार फोन