Weather Update: देश में बीते कुछ दिनों से मौसम लगातार अपनी करवाते बदल रहा है। कभी बारिश तो कभी तेज धूप की आंख मिचौली कर रहे है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। दोपहर में कुछ जगह तेज धूप खिल रही है तो सुबह-शाम को तापमान में कमी दर्ज की जा रही है। कहीं बारिश तो कहीं धूप तो कहीं बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है। आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत 11 राज्यों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, बारिश के साथ आंधी-तूफान की आशंका जताई जा रही है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में भी कई जगहों पर आज बारिश होने की संभावना है। कुछ जगहों में दिन में बादल छाए रहे। दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के दर्ज इर्द गिर्द रहा।
मौसम की जानकारी देने वाली कंपनी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट की मुताबिक आज तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है। पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों और केरल में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं गुजरात और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार है।