दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह मूसलाधार बारिश, सड़कों पर भरा पानी

दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह मूसलाधार बारिश, सड़कों पर भरा पानी, नोएडा में स्कूल बंद

राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण कई जगहों पर सड़क पर पानी भर गया है। अंडरपास में भी पानी भर गया है। बारिश से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में तो गिरावट हुई है। लेकिन सुबह-सुबह की बारिश ने ऑफिस, स्कूल-कॉलेज आने-जाने लोगों को भारी परेशानी में डाल दिया है। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा में भी तेज बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण नोएडा में आज स्कूल बंद कर दिए गए है। बारिश के कारण दिल्ली में सड़कों पर अंधेरा छा गया। इससे लोगों को गाड़ी चलाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह अंडरपास में पानी भर जाने के कारण लोगों को घूम कर जाना पड़ रहा है।

मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर बहुत कम गाड़ियां दिख रही है। ज्यादातर लोग अपने-अपने घरों में चाय की चुस्की के साथ बारिश का आनंद उठा रहे हैं। बारिश की रफ्तार देख कई लोगों ने ऑफिस-कॉलेज नहीं जाने का मन बना लिया है। जिन लोगों को ऑफिस जाना है, वो भींगते-भागते जैसे-तैसे जा रहे हैं। दिल्ली नोएडा हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही बहुत कम दिख रही है। यहीं हाल लगभग सभी रास्तों का है।

सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जो बाढ़ में घिरे है। ये लोग पहले से ही अपना घर-बार छोड़ कर सड़क किनारे प्लास्टिक की तंबू में रह रहे हैं। सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने इन लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। इनके घर के सामान भी खुले में पड़े है।

जो भींगकर खराब हो रहे हैं। इधर मौसम विभाग की माने तो आज दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में बुधवार (26 जुलाई) को भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि 26 और 27 जुलाई को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी। वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार को बादल फटने के बाद दो पुल बह गए और कई स्थानों पर सड़कें टूट गई, जिसके बाद मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आईएमडी ने पूर्वी मध्य भारत में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

Previous articleअमरीका का रूस पर हमला, यूक्रेन को देगा 3,200 करोड़ की एक्स्ट्रा सैन्य मदद
Next articleहवन और पूजा-पाठ कर PM मोदी ने प्रगति मैदान में ITPO का किया उद्घाटन