इन दोनों प्रदेश में मौसम का आरेंज अलर्ट, 24 घंटे में होगी झमाझम बारिश

हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में मौसम का आरेंज अलर्ट, 24 घंटे में होगी झमाझम बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बहुत जबरदस्त बदलाव होने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 15 अक्टूबर को भारी होने की संभावना जताई है। मौसम की स्थिति को देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में मौसम संबंधित सावधानियां बरतें। जल भराव, कच्चे रास्तों और भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों कई लोगों की जान चली गई थी। इसके साथ ही आधारभूत सरंचाओं को काफी नुकसान पहुंचा था। ऐसे में मौसम विभाग की यह चेतावनी बहुत ही बड़ी है।

f8yn54jawaavllh.jpg

वहीं जम्मू और कश्मीर के लिए भी मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि 14 और 15 अक्टूबर को भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। ऐसे में सभी लोगों को सलाह दी जाती है कि मौसम से संबंधित सावधानियां बरतें। जलभराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।जम्मू कश्मीर में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात मध्यम वर्षा हुई।

राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार रात से 2.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में 0.6 मिमी बारिश हुई जबकि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा शहर में 2.1 मिमी बारिश हुई। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में 2.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण प्रदेश में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखी गई।

f8ynbo_b0aacuvx.jpg

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में सर्वाधिक वर्षा केरल के पोनमुडी में 12 सेंटीमीटर, तमिलनाडलू के चित्तर में 10 और थिरपराप्पु नौ सेंटीमीटर बारिश हुई है। केरल के एनामक्कल आठ सेंटीमीटर और कर्नाटक के मणि में सात सेंटीमीटर बारिश हुई है।

Previous articleछठ-दिवाली पर Bihar-UP वालों को मिलेगा ट्रेन में कन्फर्म, रेलवे ने जारी किया स्पेशल ट्रेन की लंबी लिस्ट
Next articleएडवांस बुकिंग में Leo ने शाहरुख खान की Jawan और Pathaan को पछाड़ा, जानें कमाई