Wednesday, April 2, 2025

Weather Update: जानिए मौसम का हाल, 8 और 9 अप्रैल को कहा होगी बारिश

Weather Update: भारत में बादलों ने इस बार ऐसी अपनी चाल बदली है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हाहाकार मचा हुआ है। उत्तर भारत में तो बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं क्रम ही नहीं टूट रहा है।

दो दिन के अंतर के बाद तीसरे दिन फिर से बारिश अपनी दस्तक दे दे रही है। इस वजह से तापमान में कमी देखने को मिली है। इसका असर सीधे किसानों पर पड़ रहा है वह खेतों में खड़ी फसल भी घर नहीं लेकर नहीं आ पा रहे हैं। IMD ने आगामी पांच दिनों के मौसम का हाल जारी किया है।

मौसम विभाग के जारी अलर्ट के अनुसार उत्तर भारत में फिर से 8 अप्रैल से बारिश और तेज हवाएं चलाने की आशंका है।दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में 6 से 8 अप्रैल के दौरान अधिकांश जगहों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान गर्मी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। किसान भी अपनी फसल को सुरक्षित कर सकेंगे। इन इलाकों में गुरुवार को मौसम साफ रहा और धूप तेज रही।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles