Weather Update: अप्रैल महीने का पहला हफ्ता बीतने को आया लेकिन अभी देश के कई जगहों पर बैमौसम बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आज भी देश के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा ही है।
देश के ज्यादातर क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों में हुई बारिश ने गर्मी से जरूर राहत मिली है लेकिन अब एक बार फिर राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के क्षेत्रों में बादलों ने करवट ली है। अगले सप्ताह दिल्ली सहित देश के कई इलाकों में तापमान बढ़ने की आशंका है। IMD के अनुसार आने वाले पांच दिनों में टेंपरेचर में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस का इजाफा देखने को मिलेगा।
एक ओर इस बारिश से जहां मौसम तो खुशनुमा हो गया है, वहीं अन्नदाताओं के लिए आफत बनकर बरसी है। बारिश और ओलावृष्टि की वजह से गेहूं और सरसों की खड़ी फसलों को बेहद नुकसान हुआ है। आज भी कई जगहों पर आंधी तूफान के साथ बारिश की आशंका है। कई इलाकों में ओले भी गिरने के आसार जताए जा रहे हैं।
दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में मौसम का रुख बिगड़ा हुआ नजर आया। अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कई इलाकों जमकर बारिश देखने को मिली।