Weather Update: उत्तराखंड और हिमाचल समेत इन राज्यों में मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

Weather Update: उत्तराखंड और हिमाचल समेत इन राज्यों में मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पहाड़ों से मैदानी इलाकों तक अगले दो से तीन दिनों तक बरसात का होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के इलाकों में आज भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है। दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इसके अलावा गुजरात, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

IMD के अनुसार पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में अगले दो-तीन दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और बिहार में भारी बारिश होने। अगले एक सप्ताह के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। आंधी और बिजली गिरने के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होगी। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।

पहाड़ी राज्यें उत्तराखंड और हिमालच प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग की तरफ से उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, हिमाचल की राजधानी शिमला सहित कई राज्यों में आज भारी बारिश हो सकती है।

Previous articleSeema Haider पर बनी मूवी Karachi To Noida की रिलीज डेट आई सामने
Next articleजानिए कब है रक्षा बंधन, भद्रा में फंसा 30 या 31 अगस्त का पेंच