अगले 36 घंटे तक यूपी के इन जिलों में जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश में एक पखवाड़ा पहले आंधी-बारिश से तापमान में गिरावट आई थी, लेकिन अब तेज धूप और गर्म हवा के थपेडों से लोग बेहाल हो रहे हैं। मौसम विभाग ने 16 और 17 मई को यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश का संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी में आया ‘असानी’ चक्रवाती तूफान 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।

ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि एनसीआर क्षेत्र में 15 मई से 17 मई तक तेज हवाएं चल सकती हैं। हालांकि, इस दौरान तापमान में अधिक गिरावट की संभावना नहीं है। इसके अलावा आईएमडी ने अन्य राज्यों में हिमाचल प्रदेश, दिल्ली में 14 मई से 17 मई तक अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है।

आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मौसम प्रभारी मो. दानिश ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में आया ‘असानी’ तूफान तेजी के साथ उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसी के सा‌थ बंगाल की खाड़ी से चल रही ठंडी हवाओं के चलते यूपी के दक्षिणी छोर पर बसे जिलों में अगले 24 से 36 घंटों तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, इलाहाबाद, मिर्जापुर और सोनभद्र में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा यूपी के अन्य जिलों में तेज धूप के साथ आसमान साफ रहेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles