RBI ने जारी किए साप्ताहिक आंकड़े, देश का विदेशी पूंजी भंडार 5.14 अरब डॉलर घटा

Weekly figures released by RBI, the country's foreign capital reserves decreased by $ 5.14 billion

नई दिल्ली: देश का विदेशी पूंजी भंडार 19 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 5.14 अरब डॉलर घटकर 394.46 अरब डॉलर हो गया, जो 29,065.0 अरब रुपये के बराबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 5.23 अरब डॉलर घटकर 369.99 अरब डॉलर हो गया, जो 27,285.0 अरब रुपये के बराबर है.

यह भी पढ़ेअजमेर में दिखी भाईचारे की मिसाल, मुस्लिमों ने फूलों से किया RSS के जुलूस का स्वागत

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.52 अरब डॉलर रहा, जो 1,488.9 अरब रुपये के बराबर है.

यह भी पढ़ेप्रो कबड्डी लीग-6 : पुनेरी ने जयपुर को दी मात, तालिका में शीर्ष पर बनाई जगह

इस दौरान, देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 64 लाख डॉलर बढ़कर 1.47 अरब डॉलर हो गया, जो 108.7 अरब रुपये के बराबर है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.07 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.47 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 182.4 अरब रुपये के बराबर है.

SOURCEIANS
Previous articleप्रो कबड्डी लीग-6 : पुनेरी ने जयपुर को दी मात, तालिका में शीर्ष पर बनाई जगह
Next articleजम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरू, दोपहर तक आएंगे नतीजे