Friday, April 4, 2025

West Bengal: सीएम ममता बनर्जी कल कर सकती हैं बड़ा ऐलान, राज्य को मिलेंगे दो नए जिले

west bengal two new district: पश्चिम बंगाल को दो नए जनपदों का उपहार मिलने वाला है। एक सीनियर अफसर ने बताया कि मंगलवार यानी 29 नवंबर को होने वाली प्रशासनिक बैठक में सीएम ममता बनर्जी इसका ऐलान कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, सुंदरबन और बशीरहाट पश्चिम बंगाल के दो नए जनपद बन सकते हैं।

अफसर के मुताबिक, दोनों जनपदों को दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों को मिलाकर बनाया जाएगा। इन जनपदों के ऐलान से पहले सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए गए हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सुंदरवन जनपद में दक्षिण 24 परगना के तकरीबन  13 ब्लॉक शामिल हो सकते हैं। वहीं, बशीरहाट में उत्तर 24 परगना में से छह ब्लॉक शामिल किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल में वर्तमान में 23 जनपद हैं। अधिकारियों के अनुसार, प्रत्येक जिले को बनाने के लिए कम से कम 200 करोड़ रुपये का व्यय आता है। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles