West Bengal: प.बंगाल में एसटीएफ ने दो आतंकी को किया गिरफ्तार, देश विरोधी सामग्री बरामद

पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उत्तरी 24 परगना जनपद के सासन के खारीबाड़ी क्षेत्र से प्रतिबंधित आतंकी संगठन अलकायदा के दो एक्टिव एजेंट को धर दबोचा है। उनके पास से भारत के विरुद्ध जंग छेड़ने का संकेत देने वाली वस्तुएं भी बरामद की गई  है। 

STF ने सासन पुलिस थाने के तहत खारीबाड़ी क्षेत्र में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दोनों को बुधवार  यानी बीते कल रात अरेस्ट किया गया। STF के मुताबिक ये भारतीय उप-महाद्वीप में बैन आतंकवादी संगठन (AQIS) के एक्टिव एजेंट हो सकते हैं। स्पेशल टास्क फोर्स के सूत्रों ने कहा कि कस्टडी में लिए गए लोगों की पहचान गंगारामपुर, जिला दक्षिण दिनाजपुर निवासी अब्दुर रकीब सरकार और हुगली जनपद के आरामबाग निवासी काजी अहसानुल्लाह के तौर पर हुई है।

पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने दावा किया कि उनके पास से देश के विरुद्ध युद्ध छेड़ने का संकेत देने वाला कट्टरपंथी साहित्य बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए  दोनों संदिग्धों के विरुद्ध UPA और IPC के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला  दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में दोनों से पूछताछ के आधार पर 17 अन्य संदिग्धों के नाम शामिल किए गए हैं। इस तरह आने वाले दिनों में कुछ और लोगो को अरेस्ट किया जा सकता हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles