Thursday, April 3, 2025

West Bengal: बंगाल में हंगामा, बम ब्लास्ट में TMC कार्यकर्ता की मौत, पंचायत प्रमुख का भाई जख्मी

West Bengal: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जनपद के मारग्राम में एक बम धमाके में टीएमसी के एक कार्यकर्ता की जान चली गई और एक सत्ताकाबिज पार्टी के पंचायत प्रमुख के भाई के जख्मी होने के कारण रविवार को सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है।

जबकि मृतक टीएमसी नेता न्यूटन शेख के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि हमले के लिए कांग्रेस के सपोर्टर जिम्मेदार थे, पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मारग्राम में पार्टी की मौजूदगी बहुत कम है ताकि वह किसी भी तरह के शारीरिक हमले में शामिल हो सके।

बम विस्फोट में न्यूटन शेख की मौत हो गई, जबकि जख्मी लाल्टू शेख को उपचार के लिए कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल लाया गया। पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा कि हमले में माओवादी शामिल भी हो सकते हैं  क्योंकि बीरभूम जनपद की सीमा झारखंड से सटी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles