देश नामचीन रेसलर्स ने गुरुवार को दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में खेल मंत्रालय के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। दरअसल, पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के मुखिया और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद से घमासान मचा हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय कुश्ती महासंघ ने कार्यकारी समिति की आपात बैठक बुलाई है, जो यूपी के अयोध्या में होगी। इस मीटिंग में यौन शोषण के आरोप का सामना कर रहे सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ की एजीएम मीटिंग 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश अयोध्या में होगी और इस मीटिंग में भारतीय कुश्ती महासंघ के मुखिया भी शामिल होंगे। दरअसल, विनेश फोगाट के साथ बजरंग पुनिया ने भी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है और लगातार दूसरे दिन भी जंतर – मंतर पर प्रोटेस्ट कर रहे हैं।
वहीं ओलांपियन बजरंग पुनिया ने दावा किया कि, “हमारे साथ 5-6 महिला पहलवान हैं जिन्होंने इन अत्याचारों का सामना किया है और हमारे पास इसे साबित करने के सबूत हैं”
Delhi| 5-6 women wrestlers are there with us who have faced these atrocities and we have evidence to prove it: Bajrang Punia, Olympian Wrestler pic.twitter.com/Vs8Wz60PrH
— ANI (@ANI) January 19, 2023