WFI Protest: खेल मंत्रालय के साथ रेसलर्स की मीटिंग खत्म, 22 जनवरी को WFI ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

WFI Protest: खेल मंत्रालय के साथ रेसलर्स की मीटिंग खत्म, 22 जनवरी को WFI ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

देश नामचीन रेसलर्स ने गुरुवार को दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में खेल मंत्रालय के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। दरअसल, पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के मुखिया और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद से घमासान मचा हुआ है। 

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय कुश्ती महासंघ ने कार्यकारी समिति की आपात बैठक बुलाई है, जो यूपी  के अयोध्या में होगी। इस मीटिंग में यौन शोषण के आरोप का सामना कर रहे  सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी शामिल होंगे।

गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ की एजीएम मीटिंग 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश  अयोध्या में होगी और इस मीटिंग में भारतीय कुश्ती महासंघ के मुखिया भी शामिल होंगे। दरअसल, विनेश फोगाट के साथ बजरंग पुनिया ने भी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है और लगातार दूसरे दिन भी जंतर – मंतर पर  प्रोटेस्ट कर रहे हैं।

वहीं ओलांपियन बजरंग पुनिया ने दावा किया कि, “हमारे साथ 5-6 महिला पहलवान हैं जिन्होंने इन अत्याचारों का सामना किया है और हमारे पास इसे साबित करने के सबूत हैं”

Previous articleकेन्द्र सरकार ने SC से कहा -“रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की प्रक्रिया जारी”
Next articleइंडियन मार्केट में जल्द आने वाली है HYUNDAI GRAND I10 NIOS, जानें इससे जुड़ी डिटेल्स