Wednesday, April 2, 2025

एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण को लेकर ये क्या बोल गए निहार पांड्या

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कड़े संघर्ष से गुजर कर सबसे बड़े मुकाम पर पहुंची हैं. बताते चलें कि दीपिका ने  इंडस्ट्री में डेब्यू फिल्म ओम शांति ओम से किया था लेकिन इससे पहले ये क्लोज अप वाले विज्ञापन में नजर आईं थीं. दीपिका पादुकोण की शादी कुछ महीनों पहले अभिनेता रणवीर सिंह के साथ हुई. बता दें कि दीपिका के एक्स बॉयफ्रेंड निहार पांड्या भी जल्द फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर नीति मोहन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- 10 साल बाद इस फिल्म से सुनील शेट्टी करेंगे बॉलीवुड में वापसी, फैंस जरुर पढ़ें

मणिकर्णिका में नजर आएंगे निहार

बताते चलें कि निहार कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका से फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शानदार शुरूआत के लिए तैयार हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर नीति मोहन के साथ निहार के अगले महीने शादी के बंधन में बंधने की खबरें हैं.

हाल ही में एक खास बातचीत के दौरान दीपिका के बारे में बताते हुए निहार ने कहा कि मुझे उससे किसी भी तरह की कोई शिकायत नही है. यही नहीं बल्कि निहार ने दीपिका को शादी की शुभकामनाएं भी दी.

दीपिका का एक्स न बुलाए

इस दौरान निहार ने दीपिका को लेकर ये भी कहा कि मैं कल ये नहीं चाहता कि कोई मुझे ये कहकर बुलाए की दीपिका के एक्स की शादी हो रही हैं ऐसा इसलिए है कि मैं खुद की पहचान बनाने में ही विश्वास रखता हूं फिलहाल फैंस निहार की अपकमिंग फिल्म मणिकर्णिका का इंतजार कर रहे हैं, जो 25 जनवरी को रिलीज होगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles