PM मोदी का गोवा पर संविधान थोपने वाले कांग्रेस के बयान पर पलटवार, कहा-‘देश को तोड़ने का प्रयास, आंबेडकर का अपमान’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर देश को बांटने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार विरीएटो फर्नांडिस के बयान जिसमें उन्होंने दावा किया कि गोवा पर देश का संविधान थोपा गया था, पर पलटवार करते हुए कहा, ये देश के टुकड़े करने की कांग्रेस की सोची-समझी चाल है। राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार फर्नांडिस ने खुद बताया कि ये बात उन्होंने राहुल से भी बताई है और उन्होंने इस पर मौन स्वीकृति दी है।

पीएम मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा, ये बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान है या नहीं? यह देश के संविधान का अपमान है या नहीं? पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि धर्म, जाति, संप्रदाय और क्षेत्र के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के पहले दिन से ही तुष्टिकरण में लगी हुई है। गौरतलब है कि दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार विरीएटो फर्नांडिस ने सोमवार को दावा किया कि साल 1961 में पुर्तगाली शासन से स्वतंत्र होने के बाद गोवा पर भारतीय संविधान थोपा गया था।

पुर्तगाली पासपोर्ट चुनने वाले गोवा निवासियों के लिए दोहरी नागरिकता का समर्थन करने वाले फर्नांडिस ने बताया कि 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले पणजी के पास एक होटल में राहुल गांधी के साथ बैठक के दौरान मैंने उनसे इस बात का जिक्र किया था। इसके अलावा राहुल गांधी के समक्ष मैंने कुछ मांगें रखी थी जिसमें एक मांग पुर्तगाली पासपोर्ट धारकों को दोहरी नागरिकता देने से संबंधित थी। फर्नांडिस ने जवाहर लाल नेहरू के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व पीएम ने कहा था कि आजादी के बाद गोवा अपना भाग्य खुद तय करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और गोवा पर संविधान जबरदस्ती थोपा गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles