शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का दिन होता है. अगर आपके ऊपर किसी प्रकार का कोई कर्ज है या फिर आप धन की कमी से जूझ रहे हैं तो आपको माता लक्ष्मी से संबंधित कुछ उपायों को कर लेना चाहिए.
हर कोई चाहता है कि उसका बैंक-बैलेंस कभी भी खाली नहीं रहे. इसके लिए ज्योतिष में कई सारे उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को अपनाकर आप जीवन में पैसों की कमी को दूर कर सकते हैं. इसके साथ ही आप धनवान बन सकते हैं.आइए जानते हैं कि शुक्रवार के दिन धनवान बनने के लिए कौन से उपायों को करें.
इस पेड़ का करें पूजन
शुक्रवार के दिन आपको केले के पेड़ का पूजन करना चाहिए. ऐसा करने से आपके ऊपर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है. अगर आपके ऊपर कर्ज चल रहा है तो आप इससे मुक्ति भी पा सकते हैं.
माता तुलसी का करें पूजन
शुक्रवार के दिन शालिग्राम के साथ माता तुलसी का पूजन अवश्य करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. जहां पर भी भगवान लक्ष्मी का पूजन होता है, वहां पर मां लक्ष्मी हमेशा विराजमान रहती हैं.
मां को चढ़ाएं पीले रंग की चीजें
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन आपको पीले रंग की वस्तुएं माता लक्ष्मी को अर्पित करनी चाहिए. आप पीली साड़ी, लड्डू या फिर चूड़ियों व हल्दी को अर्पित करना चाहिए.
ये फूल करें अर्पित
माता लक्ष्मी को वैजयंती के फूल काफी पसंद हैं. इस कारण शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराकर उनका श्रृंगार करें और वैजयंती के फूलों की माला उनको अर्पित करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा आपपर बनी रहेगी.
इन चीजों को घर में दें स्थान
शुक्रवार के दिन अपने घर में कौड़ी, शंख आदि को अवश्य रखें. ऐसा करने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है. माता लक्ष्मी समुद्र मंथन से प्रकट हुई हैं और कौड़ियां व शंख भी समुद्र में मिलता है. इस कारण इन चीजों को घर में रखने से लाभ मिलता है.
माता लक्ष्मी का करें पूजन
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक समस्याओं का अंत होता है.
माता लक्ष्मी को अर्पित करें ये सामान
माता लक्ष्मी को अगर आप शुक्रवार के दिन लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी, लाल चूड़ियां अर्पित करते हैं. इससे धन के भंडार आपके घर पर लग जाएंगे और माता लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी.