बसंत पंचमी पर करें इन चीजों का दान, जीवन में नहीं होना पड़ेगा परेशान

बसंत पंचमी पर करें इन चीजों का दान, जीवन में नहीं होना पड़ेगा परेशान

माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है. माना जाता है कि इस दिन माता सरस्वती का पूजन करने से व्यक्ति जीवन में तरक्की प्राप्त करता है. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था. इस कारण माता का पूजन करने से शिक्षा के क्षेत्र में व्यक्ति सफलता हासिल करता है और तरक्की के मार्ग खुल जाते हैं. इस दिन दान करने का भी विशेष महत्व होता है. इस दिन कुछ चीजों का दान करने से जीवन की सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.

बसंत पंचमी पर करें इन चीजों का दान

  • बसंत पंचमी पर पढ़ाई से संबंधित चीजों को बच्चों में दान करना चाहिए.
  • माता सरस्वती को पीला रंग काफी अधिक प्रिय होता है. इस कारण इस दिन पीले रंग की चीजों का दान करें.
  • बसंत पंचमी के दिन पीले फूलों का भी दान काफी लाभकारी होता है. इसके साथ ही आप माता सरस्वती को भी पीले पुष्प अर्पित कर सकते हैं.
  • इस दिन पीली मिठाई और पीले मीठे चावल का भोग माता सरस्वती को लगाएं. इसके बाद इस प्रसाद को लोगों में बांट दें.
  • बसंत पंचमी के दिन अन्नदान का भी काफी अधिक महत्व होता है. इस कारण बसंत पंचमी के दिन समाज के गरीबों को अन्नदान करें.
  • इस दिन आप पेड़ पौधों का भी दान कर सकते हैं.
Previous articleइन 12 Android Apps का है भारत-पाक कनेक्शन, आज ही कर दें डिलीट
Next articleवर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में बोले PM नरेंद्र मोदी, ऐसी सरकारें चाहिए, जो सभी को साथ लेकर चलें